Uzbekistan Children Death: उज्बेकिस्तान में सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत का आरोप, गांबिया के बाद एक बार फिर निशाने पर भारतीय दवा कंपनी – after gambia uzbekistan claims 18 children died after drinking indian country syrup

Uzbekistan Medicine Children Death: गांबिया में भारतीय कंपनी की दवाई पीने से बच्चों की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि उज्बेकिस्तान में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारतीय कंपनी की दवाई पीने से 18 बच्चों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि दवा में एक विषाक्त पदार्थ पाया गया।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in