Today Newsletter: जनवरी में तेजी से बढ़ेंगे कोरोना के मामले ? पढ़ें अब तक की 5 बड़ी खबरें

Coronavirus New Variant: जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले, अलर्ट मोड में केंद्र सरकार

Corona News

अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं क्योंकि भारत में कोविड-19 के मामले जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने महामारी के प्रसार की पिछली पद्धति का हवाला देते हुए यह कहा. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पूर्व में, यह पाया गया था कि पूर्वी एशिया के कोविड-19 की चपेट में आने के 30-35 दिन बाद भारत में महामारी की एक नयी लहर आई थी… यह एक प्रवृत्ति रही है. विस्तृत खबर

Coronavirus In India : क्या कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज आपको लगवानी चाहिए ? जानें क्या कहते है विशेषज्ञ

Corona Vaccination

Coronavirus Fourth Dose In India : दुनिया के कई देशों में इन दिनों कोरोना का तांडव जारी है. भारत इसको लेकर सतर्क हो गया है और एहतियातन कई कदम उठाये गये हैं. इस बीच सबके मन में एक सवाल आ रहा है वो ये है- क्या कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज लगवाने की जरूरत है ? तो आइए जानते हैं इसको लेकर विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं. विस्तृत खबर

Heeraben Health : मां के साथ पीएम मोदी ने बिताया एक घंटे से अधिक का समय, जानें कैसी है हीराबेन की हालत

PM Modi Mother Heeraben Health

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत खराब होने की खबर बुधवार को आयी. इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना. अपनी मां की सेहत की जानकारी लेने पीएम मोदी ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ पहुंचें. विस्तृत खबर

कंगना रनौत ने तुनिशा शर्मा मामले में दी प्रतिक्रिया, पीएम मोदी से किया ये खास अनुरोध

Kangana Ranaut

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में प्रतिक्रिया दी है. तुनिशा अपने टीवी शो अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट पर मृत पाई गई थीं. पुलिस उनकी आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही हैं. कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वे ‘बहुविवाह और एसिड हमलों’ के खिलाफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए कानून बनाएं. उन्होंने इसे लेकर इंस्टा स्टोरी साझा की है. विस्तृत खबर

प्रभात खबर एक्सक्लूसिव: बिहार में अब तीसरे चरण का भी होगा नगर निकाय चुनाव, इस तारीख को होगी वोटिंग

प्रभात खबर एक्सक्लूसिव: बिहार में अब तीसरे चरण का भी होगा मतदान

दो चरणों की नगरपालिका चुनाव संपन्न कराने के बाद राज्य आयोग ने तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी कर ली है. आयोग द्वारा एक फरवरी को राज्य की शेष 24 नगरपालिका क्षेत्रों में मतदान कराने की संभावना है. पहली फरवरी को पंचायत उप चुनाव भी कराया जाना है. इसके अलावा पहली फरवरी को नगरपालिका चुनाव में जहां पर मतदान स्थगित किया गया है, वहां पर भी मतदान कराया जायेगा. विस्तृत खबर

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in