यूक्रेन के बाद यूरोप में एक और जंग की आहट : सर्बिया और कोसोवो के बीच हालात हुए खतरनाक, सेना अलर्ट

मित्रोविका : उत्तरी कोसोवो में सर्ब समुदाय के लोगों ने मंगलवार को सड़कों पर और अवरोधक लगा दिए। इससे एक दिन पहले सर्बिया ने सीमा के पास अपने सैनिकों को तैनात कर दिया था। हालांकि अंतराराष्ट्रीय समुदाय ने सर्ब लोगों से पहले लगाए गए अवरोधकों को हटाने की मांग की थी। उत्तरी कोसोवो के शहर मित्रोविका में रातभर में भारी ट्रकों को सड़कों पर खड़ा कर दिया। यह शहर कोसोवो सर्ब और जातीय अल्बानिया में बंटा हुआ है। कोसोवो में जातीय अल्बानिया के लोग बहुसंख्यक हैं।

हाल में संकट सामने आने के बाद, यह पहली बार है कि सर्ब समुदाय ने प्रमुख शहर की सड़कों को अवरूद्ध कर दिया। अबतक कोसोवो-सर्बिया सीमा की ओर जाने वाली सड़कों पर ही अवरोधक लगाए थे। सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक ने कहा है कि उन्होंने सेना को “ (कोसोवो में) हमारे लोगों और सर्बिया की रक्षा करने के लिए” सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने दावा किया कि कोसोवो देश के उत्तरी हिस्से में कोसोवो सर्ब लोगों पर हमला करने की योजना बना रहा है और उसने जबरन उन अवरोधकों को हटा दिया जिन्हें सर्ब लोगों ने 18 दिन पहले कोसोवो सर्ब समुदाय के पूर्व पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी के विरोध में लगाए थे।वूसिक ने कहा कि वह यूरोपीय संघ और अमेरिकी मध्यस्थों से बातचीत कर रहे हैं ताकि शांति कायम रखी जा सके और मौजूदा संकट का कोई समाधान निकल सके। सर्बिया की प्रधानमंत्री अना बर्नाबिक ने मंगलवार को इन दावों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि सर्बिया ने हथियारबंद लोगों को कोसोवो भेजा है जो शायद अवरोधकों की रक्षा कर रहे हैं।

सर्बिया के रक्षामंत्री ने सोमवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने सेना को लड़ाई के लिए हाई अलर्ट पर रखा है। यानी उन्हें जरूरत पड़ने पर हथिया इस्तेमाल करने की इजाजत है। रक्षामंत्री के मुताबिक राष्ट्रपति ने मौजूदा सशस्त्र बलों की मौजूदगी को 1,500 से बढ़ा कर 5,000 करने का आदेश दिया है। देश के गृह मंत्री ब्रातिस्लाव गैसिक ने पुलिस और अन्य सुरक्षा संस्थाओं को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है। इस दौरान उन्हें जरूरत के हिसाब से सेना के कमांडर आदेश देंगे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in