मित्रोविका : उत्तरी कोसोवो में सर्ब समुदाय के लोगों ने मंगलवार को सड़कों पर और अवरोधक लगा दिए। इससे एक दिन पहले सर्बिया ने सीमा के पास अपने सैनिकों को तैनात कर दिया था। हालांकि अंतराराष्ट्रीय समुदाय ने सर्ब लोगों से पहले लगाए गए अवरोधकों को हटाने की मांग की थी। उत्तरी कोसोवो के शहर मित्रोविका में रातभर में भारी ट्रकों को सड़कों पर खड़ा कर दिया। यह शहर कोसोवो सर्ब और जातीय अल्बानिया में बंटा हुआ है। कोसोवो में जातीय अल्बानिया के लोग बहुसंख्यक हैं।
सर्बिया के रक्षामंत्री ने सोमवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने सेना को लड़ाई के लिए हाई अलर्ट पर रखा है। यानी उन्हें जरूरत पड़ने पर हथिया इस्तेमाल करने की इजाजत है। रक्षामंत्री के मुताबिक राष्ट्रपति ने मौजूदा सशस्त्र बलों की मौजूदगी को 1,500 से बढ़ा कर 5,000 करने का आदेश दिया है। देश के गृह मंत्री ब्रातिस्लाव गैसिक ने पुलिस और अन्य सुरक्षा संस्थाओं को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है। इस दौरान उन्हें जरूरत के हिसाब से सेना के कमांडर आदेश देंगे।