Taliban News: लश्कर और जैश ने अफगानिस्तान में बनाया सुरक्षित ठिकाना, क्या भारत को धोखा दे रहा तालिबान? – taliban provided safe haven to lashkar-e-taiba and jaish-e-mohammed in afghanistan, claims former afghan security chief

India Taliban Relations: अफगानिस्तान के पूर्व खुफिया प्रमुख रहमतुल्लाह नबील ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान शासन के साथ बातचीत के बावजूद, भारत को अपनी सुरक्षाकम नहीं करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी है कि जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा जैसे भारत को निशाना बनाने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी समूहों ने तालिबान की मदद से अफगानिस्तान में अपने ठिकानों को स्थानांतरित कर दिया है।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in