बीजेपी नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने साथ ही कहा कि गुजरात की जनता ने कांग्रेस का बायकॉट कर दिया है. उन्होंने कहा कि गुजरात में जो कम वोट फीसद सामने आया है, उससे लगता है कि गांधी परिवार ने जिस तरह से गुजरात चुनाव का बायकॉट किया है, वैसे ही गुजरात की जनता ने कांग्रेस का बायकॉट कर दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी लगातार लोगों से बढ़ चढ़कर वोटिंग की अपील कर रहे हैं. स्मृति ईरानी ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में जनता जनार्दन ने जिस तरह से मतदान केंद्र पर रिएक्शन दिए हैं, उससे स्प्ष्ट है कि गुजरात में बीजेपी की सरकार आ रही है. बताते चलें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ के 19 जिलों और राज्य के दक्षिणी क्षेत्रों की 89 सीटों पर 63.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

