zardari on bjp government pm modi, बीजेपी, मोदी, कश्‍मीर… भारत-पाकिस्‍तान रिश्‍तों पर जरदारी के जहरीले बोल, इमरान पर सियासी वार की तैयारी – pakistan ppp leader asif ali zardari criticised india bjp government pm modi hit back on imran khan pti

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान में जनरल असीम मुनीर राज आने के बाद पूर्व राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी ऐक्‍शन में आ गए हैं। जरदारी ने इमरान खान के प्‍लान को फेल करने के लिए मिनी पाकिस्‍तान कहे जाने वाले पंजाब और खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में सत्‍तारूढ़ पीटीआई के मुख्‍य‍मंत्रियों के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने का ऐलान किया है। इससे पहले इमरान खान ने देश में आम चुनाव जल्‍दी कराने का दबाव बढ़ाने के लिए इन दोनों ही प्रांतों में विधानसभा को भंग करने का ऐलान किया है। इमरान के वार से खिसियाए जरदारी ने भारत और पीएम मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

जरदारी ने एक इंटरव्‍यू में भारत संग रिश्‍तों पर पूछे गए सवाल पर पीएम मोदी के नेतृत्‍व में संचालित बीजेपी सरकार के खिलाफ जहरीला बयान दिया। जरदारी ने कहा, ‘वे छोटी सोचा वाले लोग हैं।’ पीपीपी नेता ने कहा, ‘मोदी सरकार ने 5 अगस्‍त 2019 को ऐसे दिखाया कि कश्‍मीर में कुछ हुआ ही नहीं है।’ जरदारी ने यह भी कहा कि जिस तरह से पाकिस्‍तान इस समय भारत के साथ व्‍यापारिक रिश्‍ते की बात कर रहा है, वह हमारे के लिए फायदेमंद नहीं है। उन्‍होंने कहा कि अगर पाकिस्‍तान की ओर से भारत को निर्यात बढ़ता है तो हमें व्‍यापार पर नई दिल्‍ली के साथ दबकर बात करनी होगी।

इमरान के दांव को फेल करने के लिए ऐक्‍शन में जरदारी

दरअसल, इमरान खान ने जब से पंजाब और खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत की विधानसभा को भंग करने का मास्‍टरस्‍ट्रोक चला है, तभी से आसिफ अली जरदारी और पीएम शहबाज शरीफ बौखलाए हुए हैं। इमरान ने यह दांव इसलिए चला है ताकि या तो शहबाज शरीफ पूरे देश में जल्‍दी चुनाव कराएं या फिर इन दोनों ही प्रांतों में होने वाले चुनाव के बाद 5 साल तक सत्‍ता से दूर रहें। इमरान खान की लोकप्रियता इन दिनों चरम पर है और विश्‍लेषकों का मानना है कि वह पंजाब और खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में फिर से आसानी से सरकार बना लेंगे।

पाकिस्‍तान में केंद्र की सत्‍ता पंजाब प्रांत से होकर जाती है जहां पर इमरान खान ने नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल एन को उखाड़ फेंका है। पीएम शहबाज शरीफ ने अपने बेटे को यहां पर सीएम बनाया था लेकिन बाद में वह बहुमत नहीं हासिल कर पाए। इससे शरीफ परिवार का पंजाब पर से राज खत्‍म हो गया। अब शरीफ परिवार किसी भी तरह से पंजाब में फिर से सत्‍ता में आना चाहता है। यही वजह है कि जरदारी इमरान के दांव को फेल करने के लिए ऐक्‍शन में आए हैं। जरदारी ने यह भी दावा किया कि खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में तो वह चमत्‍कार कर सकते हैं।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in