Islamabad High Court Has Said That According To The Intelligence Report, There Is Still A Threat Of Attack On Imran Khan- इमरान खान की जान को खतरा पाकिस्तान में ही रची जा रही कत्ल की साजिश खुफिया रिपोर्ट ने किया आगाह

इस्लामाबाद: इस्लामाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने कहा कि खुफिया रिपोर्टों से पता चला है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमले की आशंका है। उन्होंने कहा कि ‘इस पहलू पर गौर करना सरकार और राज्य की जिम्मेदारी है।’ डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्ग मार्च के दौरान पीटीआई अध्यक्ष पर मंडरा रहे खतरों के बारे में अदालत में एक रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पीटीआई के विरोध के कारण हुई असुविधा से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई की।

सुनवाई के दौरान एक बिंदु पर, मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ‘‘विरोध दर्ज करना राजनीतिक और गैर-राजनीतिक संस्थाओं का अधिकार है, लेकिन इसके मद्देनजर नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए।’’ सुनवाई की शुरुआत में इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने राजधानी में प्रदर्शन करने के लिए इमरान की पार्टी PTI को राधानी में धरने की अनुमति के लिए इस्लामाबाद प्रशासन को नई याचिका देने का निर्देश दिया है।
मंगल पर मौजूद था गहरा समुद्र, पृथ्वी की तरह नीला था लाल ग्रह, नई खोज ने पूरी दुनिया को किया हैरान
हमले का खतरा बरकरार
इमरान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि उन पर हमले का खतरा अभी भी बना हुआ है। उनके हत्या का प्रयास एक बार फिर हो सकता है। इमरान पर 3 नवंबर को वजीराबाद में हमला हुआ था। इस हमले में इमरान समेत 14 लोग घायल हुए थे। वहीं एक PTI कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। इमरान खान के पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था। उसके कबूलनामे का एक वीडियो आया था, जिसमें वह धार्मिक कारण से इस हमले को अंजाम देने की बात कह रहा था।
ये है असली भेड़चाल! चीन में 12 दिनों से चक्कर लगा रही हैं भेड़ें, अजीबोगरीब हरकत बनी दुनिया के लिए रहस्य
आर्थिक तंगी की कगार पर पाकिस्तान
इमरान खान ने गुरुवार को कहा है कि पाकिस्तान आर्थिक तंगी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का करेंसी डिफॉल्ट स्वैप 64.5 फीसदी तक पहुंच गया है। यानी पाकिस्तान के कर्ज न लौटा पाने के 64.5 फीसदी चांस है। उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ के परिवार ने पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया है। पाकिस्तान को बचाने का तरीका सिर्फ चुनाव है।

(एजेंसी इनपुट के साथ।)

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in