Britain Prime Minister Race: Rishi Sunak Or Boris Johnson Who Will Be The Next UK PM

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने इस्तीफा दे दिया है और अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री आवास डाउनिंग स्ट्रीट 10 की चाबी के लिए एक नई रेस शुरू हो गई है। एक ओर बोरिस जॉनसन हैं जो कुछ दिनों की छुट्टियों के बाद अब सत्ता में वापसी करना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर ऋषि सुनक हैं जो मौजूदा समय में पीएम पद के सबसे मजबूत दावेदार हैं। आर्थिक मोर्चे पर विफलता और कंजरवेटिव पार्टी में अंदरूनी कलह के चलते ट्रस ने सिर्फ 44 दिन के ‘सबसे छोटे कार्यकाल’ के बाद इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वह पिछले महीने उन्हें मिले जनादेश का पालन नहीं कर पा रही हैं।

ट्रस के जाते ही बोरिस जॉनसन ने अपनी वापसी के लिए हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया। लेकिन टोरी प्रमुखों के अनुसार प्रधानमंत्री की रेस में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत होती है। ऋषि सुनक और पेनी मोर्डौंट के साथ जॉनसन तीन सबसे पसंदीदा उम्मीदवारों में शामिल हो गए हैं और उन्होंने कम से कम 44 टोरी सांसदों की शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है। टोरी प्रमुखों ने कहा कि उम्मीदवारों कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी, जिसके लिए जॉनसन को संघर्ष करना पड़ सकता है।

बोरिस जॉनसन के समर्थक और टोरी सांसद मार्को लोंगही ने कहा, ‘प्लीज, कम बैक, बॉस’। जॉनसन के कुछ सहयोगियों का कहना है कि वह सुनक के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं और अर्थव्यवस्था तो स्थिर कर सकते हैं। इस जोड़ी को महीनों के मनमुटाव के बाद शांति के रास्तों को खोजना होगा। जॉनसन कैबिनेट में ऋषि सुनक वित्त मंत्री थे और उन्हीं के इस्तीफे ने बोरिस की सत्ता से विदाई की नींव रखी थी। लेकिन सुनक के दोस्तों का कहना है कि उनका टारगेट प्रधानमंत्री बनना है ताकि वह पस्त अर्थव्यवस्था को संकट से बाहर ला सकें।

बोरिस समर्थक टोरी सांसद जेम्स डुड्रिज ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आपकी छुट्टियां अच्छी गुजरी होंगी, बॉस। अब वापस आने का वक्त आ गया है। कुछ मुद्दों पर आवाज उठाने की जरूरत है।’ लेकिन आलोचकों ने जोर देकर कहा कि टोरी नेता के रूप में उनकी वापसी पार्टी को विभाजित कर देगी। फिलहाल सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है लेकिन पार्टी के अंदर खींचतान की वजह से तस्वीर अभी साफ नहीं है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in