Russia Vs US Ukraine War: USAF F 16 Jet Race To Intercept Russian Tu 95 Bombers Flying Near Alaska Amid Ukraine War

अलास्‍का: अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन युद्ध को लेकर तनाव बढ़ता ही जा रहा है। रूस ने अमेरिकी राज्‍य अलास्‍का की सीमा के पास अपने दो परमाणु बॉम्‍बर भेजे हैं। रूस की इस कार्रवाई के बाद अमेरिकी वायुसेना भी ऐक्‍शन में आ गई और उसने एफ-16 फाइटर जेट को दौड़ा दिया। अमेरिकी एफ-16 जेट ने रूसी Tu-95 बॉम्‍बर को अमेरिकी हवाई क्षेत्र से दूर खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि रूस और अमेरिका के बीच यह उकसावे की कार्रवाई सोमवार को हुई। अलास्‍का की सीमा कनाडा से लगी हुई है।

अमेरिकी वायुसेना ने बताया कि सूचना मिलते ही दो एफ-16 फाइटर जेट को तत्‍काल रूसी बॉम्‍बर को खदेड़ने के लिए रवाना किया गया। रूसी बॉम्‍बर न तो अमेरिका और न ही कनाडा की वायुसीमा में घुसा। अमेरिका और कनाडा के संयुक्‍त कमान नोर्ड ने बताया कि रूसी बॉम्‍बर को वह खतरे के रूप में नहीं देखते हैं। उसने कहा कि हम हमारे वायुक्षेत्र के पास आने वाले विदेशी विमानों की निगरानी करते हैं। रूसी बॉम्‍बर ऐसे समय पर अमेरिकी सीमा के पास मंडराए हैं जब यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका के बीच तनाव अपने चरम पर है।
यूक्रेन के कब्जाए हुए इलाकों से लोगों को हटाएगा रूस, क्या कुछ बड़ा होने वाला है? नए सैन्य कमांडर की चेतावनी से बढ़ी चिंता
नाटो के सैनिकों ने सीधे रूस से भिड़ंत ली तो भयानक परिणाम: पुतिन
अमेरिका ने यूक्रेन को अरबों डॉलर की सहायता दी है और रूस के खिलाफ कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि अगर नाटो के सैनिकों ने सीधे रूस से भिड़ंत ली तो उसके भयानक परिणाम वैश्विक होंगे। उन्‍होंने यह भी कहा था कि अब यूक्रेन के खिलाफ भीषण हमला करने की जरूरत नहीं है। उन्‍होंने कहा कि रूसी सेना में रिजर्व सैनिकों को बुलाए जाने का काम पूरा होने जा रहा है। पुतिन ने यह भी कहा कि रूस की इच्‍छा यूक्रेन के साथ बातचीत करने की है।

पुतिन ने कहा कि बातचीत के लिए अगर यूक्रेन तैयार होता है तो अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर मध्‍यस्‍थता की जरूरत होगी। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव से यह आशंका जताई जाने लगी थी कि पुतिन यूक्रेन पर परमाणु हमले का आदेश दे सकते हैं। वह भी तब जब पुतिन को यूक्रेन में कई इलाकों में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा है। इस बीच शुक्रवार को खुलासा हुआ था कि फिनलैंड और नार्वे की सीमा के पास पुतिन ने अपने हवाई ठिकाने पर रणनीतिक परमाणु बॉम्‍बर की संख्‍या को बढ़ा दिया है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in