रूस की सेना ने क्रीमिया के पुल पर हुए भीषण विस्फोट का बदला लेने के लिए सोमवार को यूक्रेन के सभी प्रमुख शहरों पर मिसाइलों की बारिश कर दी। रूस ने एक के बाद एक 83 मिसाइलें दागकर न केवल यूक्रेन बल्कि पश्चिमी देशों को अपनी ताकत का अहसास कराया। विशेषज्ञों के मुताबिक यूक्रेन में यह रूस का सबसे बड़ा हमला था। यूक्रेन का दावा है कि अमेरिका और पश्चिमी देशों की ओर से दिए गए एयर डिफेंस सिस्टम ने कई मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। हालांकि अमेरिकी डिफेंस सिस्टम की तैनाती के बाद भी रूस राजधानी कीव को निशाना बनाने में कामयाब रहा। यही वजह है कि अब सोशल मीडिया में बड़ी संख्या में लोग इजरायली ‘ब्रह्मास्त्र’ आयरन डोम को यूक्रेन को दिए जाने की मांग तेज हो गई है। आइए जानते हैं क्या है यह डिफेंस सिस्टम और कैसे करता है काम….