पालघर मॉब लिंचिंग केस की जांच करेगी CBI ? शिंदे सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कही ये बात

महाराष्ट्र के पालघर में साल 2020 में हुए मॉब लिंचिंग मामले को लेकर मंगलवार को बड़ी खबर आयी. दरअसल मामले में में राज्य सरकार सीबीआई जांच को तैयार हो गयी है. पालघर मॉब लिंचिंग केस की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से हलफनामा तैयार किया गया जिसमें कहा गया है कि वह सीबीआई को मामले की जांच सौंपने को तैयार है. प्रदेश सरकार को इससे कोई आपत्ति नहीं है. यहां चर्चा कर दें कि उद्धव ठाकरे जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, तब इसका विरोध किया गया था.

तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या

दरअसल, पालघर में 2 साधु समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या का मामला इस वक्त सुप्रीम कोर्ट में है जहां एक याचिका दायर कर मांग की गयी है कि मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए. हालांकि, जब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार सत्ता में थी, तब राज्य सरकार की ओर से इसका विरोध किया गया था. लेकिन अब प्रदेश में भाजपा के समर्थन से एकनाथ शिंदे की सरकार सत्ता पर काबिज है, ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई जांच पर हामी भर दी है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in