Russia Ukraine War Annexation : Russian President Vladimir Putin Recognises Independence Of Two Ukrainian Regions Zaporizhzhia And Kherson

मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के दो क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी है। पुतिन की ओर से गुरुवार देर रात जारी किए गए आदेशों में यह खुलासा हुआ है। आदेश के अनुसार, पुतिन ने जापोरिजिया और खेरासॉन क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी है। कुछ दिनों पहले रूसी कब्जे वाले यूक्रेनी इलाकों में भेजे गए क्रेमलिन अधिकारियों ने ‘जनमत संग्रह’ की पांच दिनों की वोटिंग में बहुमत का दावा किया था। इस वोटिंग की कीव और उसके सहयोगियों ने अवैध और ढोंग करार देते हुए निंदा की है। यह वोटिंग डोनेट्स्क, लुहांस्क, जापोरिजिया और खेरसॉन में करवाई गई थी।

पुतिन ने अपने आदेश में कहा कि ‘मैं दक्षिणी यूक्रेन के जापोरिजिया और खेरसॉन की संप्रभुता और स्वतंत्रता की मान्यता का आदेश देता हूं।’ रूस शुक्रवार को जापोरिजिया और खेरसॉन के अलावा डोनेट्स्क और लुहांस्क के विलय को औपचारिक रूप देने की तैयारी कर रहा है। मॉस्को शुक्रवार को क्रेमलिन में एक भव्य समारोह में सभी क्षेत्रों को रूस में मिला सकता है। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि समारोह में क्षेत्रों के विलय को औपचारिक रूप दिया जाएगा और पुतिन एक प्रमुख भाषण देंगे।

यूक्रेन पर परमाणु बम गिराने की योजना बना रहे हैं पुतिन, पश्चिमी देशों के नेताओं को सता रहा बड़ा डर
रक्षा के लिए परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का वादा
रूसी राष्ट्रपति इन यूक्रेनी इलाकों की रक्षा के लिए परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की भी बात कह चुके हैं। इन धमकियों के बावजूद यूक्रेनी के जवाबी हमले रुके नहीं हैं। पिछले दिनों यूक्रेन ने कहा था कि वह पूर्व में रूसी सैनिकों को पीछे धकेल रहा है। यूक्रेन के चार इलाकों में रूसी ‘जनमत संग्रह’ के बाद न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक सत्र का आयोजन किया था। वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि पूरी दुनिया की आंखों के सामने रूस यूक्रेन के कब्जे वाले इलाकों में कथित जनमत संग्रह करवा रहा है।

बढ़ने वाला है ‘खतरा’?
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने गुरुवार को कहा कि अगर रूस यूक्रेन के चार इलाकों के विलय की अपनी योजनाओं के साथ आगे बढ़ता है तो ‘खतरा और ज्यादा’ बढ़ जाएगा। यह क्षेत्र में शांति की संभावनाओं को भी खतरे में डाल देगा। जनमत संग्रह में जीत का दावा करने के बाद रूस अब यूक्रेनी इलाकों को अपने हिस्से के रूप में देख रहा है। डोनेट्स्क, लुहांस्क, जापोरिजिया और खेरसॉन मिलकर 15 फीसदी यूक्रेनी क्षेत्र बनाते हैं।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in