Nepal Plane Crash Reason: नेपाल में सबसे अधिक प्लेन क्रैश क्यों होते हैं? जानें कारण

फ्लाइट

Nepal Plane Crash Reason: हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह अपने जीवन में एक बार हवाई जहाज से यात्रा करे. आज के समय में प्लेन से सफर करना जितना आसान हो गया है लेकिन उतना ही रिस्की भी है.

फ्लाइट

अक्सर खबरें आती हैं कि प्लेन क्रैश हो गया है, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत भी हो गई है. इसी कड़ी में हाल ही में नेपाल में एक विमान लैंडिंग के लिए तैयार थी, लेकिन इससे पहले ही क्रैश हो गयी. जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर सबसे अधिक नेपाल में ही विमान क्रैश क्यों होते हैं? आइए जानते हैं.

फ्लाइट

नेपाल में सबसे अधिक प्लेन क्रैश क्यों होते हैं?

नेपाल से सबसे अधिक प्लेन क्रैश होने की खबरें आती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों यहां सबसे अधिक विमान, हादसों के शिकार होते हैं. आपको बता दें नेपाल में कई ऊंची चोटियां और संकरी घाटियाँ हैं जिससे प्लेन को मोड़ने में काफी दिक्कते आती हैं. इसके साथ ही नेपाल में एक तरफ खाई तो दूसरी तरफ रनवे है. जिसके कारण यहां सबसे अधिक प्लेन क्रैश होते हैं.

नेपाल प्लेन क्रैश

नेपाल में अब तक कितने प्लेन क्रैश हो चुके हैं?

पड़ोसी देश नेपाल में अब तक करीब 104 प्लेन क्रैश हो चुके हैं. जिसमें सबसे बड़ा हादसा 1955 में हुआ था. जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी. पोखरा में एक विमान हादसा हुआ था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in