झारखंड के 5 पर्यटन स्थल, जिंदगी में एक बार जरूर जाएं घूमने

tourist places in jharkhand

Places To Visit In Jharkhand: झारखंड अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इसकी राजधानी रांची है. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं जहां विदेश से पर्यटक आते हैं. आइए जानते हैं झारखंड के 5 फेमस जगहों के बारे में.

tourist places in jharkhand

जमशेदपुर

झारखंड में घूमने के लिए जमशेदपुर शहर सबसे बेस्ट है. यहां पर जूलॉजिकल पार्क, हुडको झील, प्राचीन भुवनेश्वर मंदिर, गोल पहाड़ी मंदिर, जुबली झील है, जहां सबसे अधिक लोग घूमने-फिरने आते हैं.

tourist places in jharkhand

हजारीबाग

पिकनिक स्पॉट के लिए झारखंड में मौजूद हजारीबाग सबसे अच्छी जगह है. यहां की खूबसूरत पहाड़ियां, आकर्षक झरने, भव्य मंदिर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

tourist places in jharkhand

नेतरहाट

वैसे तो झारखंड में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं जहां हर रोज पर्यटक आते हैं. अगर आप शांत जगह खोज रहे हैं तो नेतरहाट जा सकते हैं. यह जगह लातेहार जिले में स्थित है. इसे झारखंड का शान कहा जाता है. पर्यटकों को यह जगह काफी पसंद हैय यहां दूर-दूर से लोग पहाड़ियों में सूर्यास्त की सुंदरता देखने के लिए आते हैं.

tourist places in jharkhand

बोकारो स्टील सिटी

झारखंड में पिकनिक के लिए बोकारो स्टील सिटी सबसे बेस्ट माना गया है. यहां पर देश-विदेश से पर्यटक घूमने आते हैं. यहां आपको देखने के लिए शानदार मंदिर, मानव निर्मित झील और अन्य कई रोमांचक स्थल है जहां आप जा सकते हैं.

tourist places in jharkhand

पतरातु वैली

शिमला की फीलिंग झारखंड में लेना चाहते हैं तो आप पतरातु वैली जा सकते हैं. क्योंकि यह जगह हसीन वादियां से घिरा हुआ है. यहां की घुमावदार जलेबी की तरह सड़कें काफी मशहूर है. दूर से दिखने में यह जगह बेहद सुंदर लगती है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in