khalistani terrorist gurpatwant singh pannu threatened to attack parliament before 13 december zzz | खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी संसद पर हमले की धमकी, कहा

बता दें, गुरपतवंत सिंह पन्नू के द्वारा जारी वीडियो में पीछे बैकग्राउंड में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के साथ उसकी तस्वीर वाला एक पोस्टर दिखाया गया था. उस तस्वीर के कैप्शन में लिखा हुआ है, “दिल्ली बनेगा खालिस्तान”. इस धमकी के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां और दिल्ली पुलिस SFJ ने सुरक्षा बढ़ा दी है और नई दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में पुलिस तैनात कर दिए है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in