बिहार का जनता लालटेन जलाकर अपना भबिस्व को बचाने का संकल्प लेंगे –आरजेडी
पटना: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे सभी पार्टियों की तरफ से वार पलटवार भी शुरू हो गया है। वही आज बिहार के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरीके से 15 साल पहले बिहार की जनता लालटेन युग में थी उसको छोड़ कर आज बिहार की जनता एलईडी युग में आ गई है। दोबारा लालटेन युग में नहीं जाना चाहेगी।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=fGQVS1chxuo[/embedyt]
(Click here to see Video)
तो उसी का पलटवार करते हुए आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आज बिहार की जनता रात में लालटेन और मोमबत्ती जलाकर बेरोजगारी अशिक्षा भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रण करेगी और इस सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation