पटना: पटना के RJD कार्यालय में पार्टी अपनी 25 वा स्थापना दिवस मना रहा है। जिसमें पार्टी के हजारों कार्यकर्ता और नेता अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। साथ साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। और साथ ही रही सही कसर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी को संबोधित किया। बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला कहां की हम सामाजिक न्याय की बात करने वाले लोग हैं। हम सामंती ताकतों से कभी भी समझौता करने वाले नहीं हैं। समझौता नहीं करने का नतीजा था कि हमें बेवजह जेल में डाला गया फिर भी हम झुके नहीं।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=x5Sk5-4Vi7g[/embedyt]
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation
The thoroughness in this draft is noteworthy.
With thanks. Loads of knowledge!