IND vs PAK: दुबई में टॉस की भूमिका रहेगी अहम, पढ़ें भारत-पाक मैच में क्या होगा पिच और मौसम का मिजाज

दुबई: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 स्टेज की शुरुआत हो चुकी है। भारत और पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में आज एक-दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में छठी बार टकराएंगी। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच टी-20 का यह घमासान शाम 7:30 बजे से दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की मेजबानी में यूएई और ओमान में कराए जा रहे वर्ल्ड कप में इस बार भारत और पाकिस्तान को एक ही इस इस ग्रुप में रखा गया है। दोनों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अक्तूबर के महीने में दुबई में मौसम ज्यादा गर्म नही होता है। ऐसे में भारत-पाक के मैच के दौरान रविवार को भी वैसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। इस दिन  दुबई में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री रहने वाला है। मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई आशंका नहीं है। लेकिन रात के मैच में ओस बड़ा फैक्टर रहेगा। वर्ल्ड कप से ठीक पहले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के कुछ मैच इस मैदान पर भी खेले गए थे। लीग का फाइनल भी यहीं हुआ था। उस दौरान दुबई की पिच थोड़ी धीमी रही थी। टीम इंडिया ने अपने दोनों अभ्यास मैच भी इसी मैदान पर खेले और तब भी पिच में कुछ खास बदलाव नहीं दिखा। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों ने यहां जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैदान पर अब तक 61 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 जबकि बाद में वाली टीम ने 26 मैच जीते हैं। आईपीएल 2021 के दौरान भी यहां 13 मैच खेले गए थे, जिसमें रन चेज करने वाली टीम ने सबसे ज्यादा 9 मैच जीते, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 4 मुकाबलों में ही सफलता हासिल कर सकी।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *