मैनपुर: संकुल केंद्र अमलीपदर एवं संकुल कोदोभाटा के संयुक्त तत्वाधान में विकास खंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर मुख्य अतिथि एवं संकुल प्राचार्य श्री आलोक राव वाघे, श्री वरुण चक्रधारी के अध्यक्ष ता में एवं समन्वयक श्री भागीरथी नागेश, अनन्त राम नागेश के संचालन मेटर चूड़ामणि सोनवानी के द्वारा 10 बिंदुओं पर पर प्रशिक्षण दिया गया एवं भूतपूर्व बी आर सी सी आयोध्या राम टाडिया, देवशरण साहू एवं समस्त प्रधान पाठक उपस्तिथि में।
प्रशिक्षण के विषय गड़बो नवा भविष्य 100 दिन 100 कहानी , बस्ता विहीन विद्यालय अटल टिकरिग लैब, अंगना मा शिक्षा, अकादमी निरीक्षण, राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षा, खिलौने बनाकर शिक्षा में उपयोग, एवं जिसमें निम्न एजेंडा -(1) इंस्पायर अवार्ड, (2)दीक्षा एप पर 2.0 और 3.0 की प्रशिक्षण, (3)छात्रवृत्ति ऑनलाइन (4)शिक्षकों की उपस्थिति व अवकाश लेने, (5) दैनंदिनी लेखन, (6)NAS मॉक टेस्ट व मुख्य सर्वेक्षण की तैयारी, (7)10 अकादमिक बिन्दुओ का तीव्र क्रियान्वयन, (8)कार्यालय द्वारा मांगे जाने वाले जानकारी या गूगल लिंक सबमिट को समय सीमा पर उपलब्ध कराने,(9) गणवेश की ऑनलाइन एंट्री, (10) चर्चा पत्र पर चर्चा, (11) नव नियुक्त व्याख्याता/शिक्षकों की जानकारी पोर्टल पर ऑनलाइन करना व टेलीग्राम से जोड़ना, (12) जर्जर भवन, (13)समस्त शिक्षकों की प्रोफाइल संकुल केंद्र पर रखना,(14) पालको से सहमति लेकर बच्चों को गोठान कि भ्रमण (15) विद्यार्थी सूचकांक प्रदर्शन(16) राज्य द्वारा जारी किये जा रहे गूगल फॉर्म को समय सीमा में भरना होगा ।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation