पटना: जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की बैठक मोकामा विधानसभा में मजदूर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विमल कुमार की उपस्थिति में बाढ जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जहाँ संगठन की मजबूती की चर्चा हुई एंव जिला अध्यक्ष मनीष कुमार के द्वारा नये पदाधिकारी मनोनीत किया गया ।
संतोष कुमार जसवाल को अधिवक्ता सेल का बाढ जिला अध्यक्ष, राजीव कुमार मोकामा नगर महासचिव, नगर सचिव बिकास कुमार और हिमांशु कुमार जिला सचिव मनोनीत किया गया। मौके पर मौजूद शिक्षक संध के जिला अध्यक्ष निरज कुमार, दिपक कुमार जिला सचिव, जयराम प्रसाद मोकामा नगर अध्यक्ष, युवा नगर अध्यक्ष अमित कुमार ने बधाई एंव शुभकामनाएं दी।
वही बधाई देते हुए मजदूर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विमल कुमार ने कहा की यही सरकार जब से आई हैं जनता को परेशान ही किया है, 7 वर्ष में सभी वस्तु की किमत दुगा हो गया है। जनता महगांई से परेशान है। सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है। यह सिर्फ कुछ लोगों की सरकार है। यह सरकार जनता की सेवा करने वाले को जेल में डाल की काम कर रही है। हमारे नेता जो गरीबों की सेवा दिन रात कर रहे थे उनको बीना केश के ही जेल में डाल रखी है उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation