लखनऊ: मायावती की पार्टी बसपा से निष्काषित 9 विधायकों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। जिन विधायकों ने अखिलेश से मुलाकात की उनमें असलम राईनी(भिनगा), असलम अली चौधरी(ढोलाना), मुजतबा सिद्दीकी(प्रतापपुर), हाकिम लाल बिंद(हांडिया), हरगोविंद भार्गव(सिधौली), सुषमा पटेल(मुंगरा), वंदना सिंह(सगड़ी), रामवीर उपाध्याय(सादाबाद) और अनिल सिंह(उन्नाव) शामिल हैं। इन विधायकों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। ये सभी विधायक लखनऊ में सपा कार्यालय पहुंचे और पूर्व सीएम अखिलेश से मुलाकात की। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि विधायकों और अखिलेश के बीच 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।