पटना: बीते शुक्रवार को तेजप्रताप और जीतन राम मांझी की मुलाकात ने राजनीतिक अस्थिरता पैदा कर दी है। वहीं अब राजद ने एनडीए को अपनी सरकार बचाने की खुली चुनौती दे डाली है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि समझने वाले समझ गये, जो न समझे वह अनाड़ी है। मृत्युंजय तिवारी ने चुनौती देते हुए कहा कि एनडीए अगर सरकार को बचा सकता है तो बचा कर दिखाए।