पटना: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी की74वी जयंती समारोह मनायी गयी। फतुहा स्थित वाणी पुस्तकालय के सभागार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी की7 4वी जयंती समारोह राजद नगर अध्यक्ष डॉ दयानंद प्रसाद यादव की अध्यक्षता में मानयी गयी। इस अवसर पर राजद प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव, पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद संजय गोप, पैक्स अध्यक्ष जयपाल सिंह यादव, राजद नेता महेंद्र यादव, किसान यूनियन सावित्री के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष मनोज यदुवंशी,दीनानाथ यादव, शिवेंद्र तांती, प्रदेश महासचिव युवा राजद नियाज अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे दूसरी ओर नासिबचक गांव में भी जयंती समारोह मानयी गयी और इस अवसर पर गरीबो को सामूहिक भोजन कराया गया, इस अवसर पर राजवली गोप भोला गोप संजय पासवान प्रदेश महासचिव दलित प्रकोष्ठ की भूमिका महत्वपूर्ण रही, वक्ताओं ने लालू प्रसाद यादव जी की भूरी भूरी प्रसंशा किया है।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation