ओडिशा को एजुकेशनल हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं -नवीन पटनायक

भुबनेस्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि हमारी सरकार अपने उस वादे के प्रति सजग है, जिसमें ओडिशा को देश का सबसे बड़ा एजुकेशनल हब बनाने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा है कि हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, जिससे राज्य में शिक्षा व्यवस्था ना सिर्फ बेहतर हो बल्कि राज्य को देश का सबसे बड़ा एजुकेशनल हब बनाया जा सके।

नवीन पटनायक ने यह बातें IIM संबलपुर के स्थाई कैंपस के भूमि पूजन के दौरान कहीं, जिसका पीएम मोदी ने शिलान्यास किया था। इस मौके पर नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने ओडिशा में कई राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान स्थापित किया है। पटनायक ने कहा कि ओडिशा भारत के एक प्रमुख अनुसंधान केंद्र के रूप में उभर रहा है। पटनायक ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन के साथ, अधिक से अधिक केंद्रीय संस्थान ओडिशा में आएंगे और राज्य के विकास को गति मिलेगी।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बीते पांच वर्षों में, IIM-संबलपुर ओडिशा में शैक्षणिक संस्थानों पर अपना सकारात्मक प्रभाव डालने में सफल रहा है, जहां प्राचीनकाल से ही शैक्षिक उत्कृष्टता की परंपरा है।’ आपको बता दें कि IIM-संबलपुर का नया कैंपस 190 एकड़ में फैला है। इसको 401 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर 2022 तक बनाने का लक्ष्य है।

पटनायक ने कहा कि ओडिशा में शिक्षा की स्थिति में काफी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि,’मुझे विशेष रूप से खुशी है कि हमारा राज्य शिक्षा के क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए हुए है और पूर्वी-भारत के शिक्षा केंद्र के रूप में उभर रहा है।’

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *