आसफपुर: कांग्रेस के 136वे स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के अनुसार रेलवे स्टेशन आसफपुर पर धवजारोहण करके पदयात्रा का शुभारंभ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में किया गया।
जिससे शुरू होते ही इंस्पेक्टर फैजगंज बेहटा चौकी इंचार्ज आसफपुर ने मैं फोर्स के मौके पर आकर पदयात्रा ग्रुप वादिया और संगठन के साथियों से काफी नोकझोंक होने के बाद कार्यक्रम को आगे नहीं बढ़ने दिया। जिससे गुस्साए कांग्रेसी जनों ने पुराने डाकखाने के सामने धरने पर बैठ गए।
जिसमें मौजूद ब्लॉक अध्यक्ष नरेश पाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष इस्लामनगर हर प्रसाद शर्मा, जिला सचिव बीरबल कोरी, जिला सचिव प्रेमपाल यादव, जिला सचिव मुशर्रफ अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी रामप्रकाश यादव, राजपाल यादव, जिला सचिव ठाकुर लोकपाल सिंह, मुकेश यादव, सुरेश मौर्य, गंगा विशन मोरिया, अयोध्या प्रसाद, शेर सिंह यादव, शुगर पाल यादव, प्यारे लाल पाल, सौदान सिंह यादव, होरी लाल कोरी, होरी लाल शर्मा, दलपत सिंह यादव, ठाकुर देवेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।