जौनपुर: स्वराज इण्डिया पार्टी, जौनपुर की तरफ से भूतपूर्व प्रधान-मंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती ( राष्ट्रीय किसान दिवस) का आयोजन सलोनीमहिमापुर में किया गया।
राष्ट्रीय किसान दिवस पर चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कृषि क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया गया और सभा में उपस्थित सभी लोगो ने एक स्वर में कहा कि आज अगर चौधरी साहब होते तो किसानों के शोषण वाला काला कृषि कानून पास ही नहीं होता।
किसान दिवस कार्यक्रम में अश्वनी कुमार यादव ( शोध छात्र), गोविंद मौर्य (एम टेक -पीएच डी) साहब लाल यादव, अमित कुमार (अधिवक्ता), पवन कुमार (अधिवक्ता ), सोनू कुमार, अरूण पाल, प्रमोद विश्वकर्मा, सोभनाथ यादव, मान सिंह अधिवक्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।