दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और गांधी परिवार के बेहद करीबी कहे जाने वाले नेता अहमद पटेल ने आज सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया, उनके बेटे फैजल ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी बता दें कि एक महीने पहले अहमद पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए थे और तब से ही वो गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में भर्ती थे, उन्होंने आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट अंतिम सांस ली। उनके बेटे फैजल ने Twitter पर लिखा कि वे बेहद दुख के साथ अपने पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु की घोषणा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 71 वर्षीय अहमद पटेल 3 बार लोकसभा और 5 बार राज्यसभा सांसद रहे थे। उन्होंने अपना पहला लोकसभा चुनाव 26 वर्ष की उम्र में भरूच से जीता था। सोनिया गांधी के विशेष सलाहकार अहमद पटेल को पार्टी का संकटमोचक कहा जाता था , उन्हें 2018 में कांग्रेस पार्टी का कोषाध्याक्ष बनाया गया था, वे साल 1993 से राज्यसभा सांसद थे।