पटना: बिहार चुनाव-2020 के लिए मतगणना जारी है। ताजा रुझानों में NDA और महागठबंधन में काटे की टक्कर चल रही है। इसी बीच सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रवक्ता केसी त्यागी ने हार स्वीकार कर ली है। केसी त्यागी ने कहा है कि हमें तेजस्वी यादव ने नहीं बल्कि कोरोना माहमारी ने हराया है। चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार की 243 सीटों में से 207 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। जिसमें NDA और महागठबंधन में बराबरी की लड़ाई चल रही है।
केसी त्यागी ने कहा, RJD लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी। लोकसभा परिणामों के अनुसार, JDU और सहयोगियों को 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की थी। पिछले एक साल में न तो ब्रांड नीतीश गायब हुआ है और न ही तेजस्वी यादव स्थापित हुए हैं। हम केवल COVID-19 ने हराया है।
टीवी चैनल से बात करते हुए केसी त्यागी ने कहा, हम जनता के फैसले का स्वागत करते हैं, हम राजद या तेजस्वी यादव से नहीं हारे हैं। हमने महामारी ने हराया है। हम कोविड-19 की वजह से पीछे चल रहे हैं। हम इस चुनाव में भी बिहार के पिछले 70 सालों की खराब स्थिति के कारण भुगत रहे हैं।
बता दें कि वोट प्रतिशत की बात करें तो रुझानों के मुताबिक NDA में बीजेपी की सीटों में इजाफा हो रहा है। वहीं नीतीश कुमार के जेडीयू की सीटों में कमी दिख रही है।