पटना: जिस तरह से जदयू के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राज राजद के 15 साल के शासन काल की जमकर निशाना साधा और कहा कि राजद के शासनकाल में सिर्फ चरवाहा विद्यालय खोले जाते थे सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ना के बराबर होती थी शिक्षा की स्थिति बद से बदतर थी तू ही पलटवार करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि हमारे शासनकाल में महा दलित दलित पिछड़ी अति पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक बस्तियों में 1 किलोमीटर के दायरे में कुल 20340 प्राथमिक विद्यालय खोले गए जिसमें 12619 विद्यालय का भवन राजद के शासनकाल में ही बना दिए गए थे। शेष 7721 नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में मात्र क्षेत्र 32 विद्यालयों का भवन ही एनडीए के 16 वर्षों के शासनकाल में बन पाया है अभी भी 7089 विद्यालय भवन हीन है जिन्हें 16 वर्षों के शासनकाल में एनडीए की सरकार नहीं बनवा पाई इनमें से कुछ विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों के टैग कर दिया गया कुछ को बंद कर दिया गया और शेष बचे को भी बंद करने जा रही है एनडीए सरकार द्वारा सभी पंचायतों में एक एक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित करने की घोषणा की गई है पर उन विद्यालयों में ना तो आधारभूत संरचना है और ना शिक्षक हैं 216 मॉडल विद्यालय में अभी तक एक आदि का निर्माण ही नहीं हुआ है जिनका निर्माण हो भी गया है वहां केवल भवन खड़ा कर दिया गया है।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation