लखनऊ: कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘वोट की ताकत वाले जनतंत्र पर योगीजी का जंगलराज हावी हो गया है।’
प्रियंका गांधी ने यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा के वीडियो शेयर कर ट्वीट किया है। हिंसा के वीडियो शेयर करने के साथ ही प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘जनता ने वोट देकर बीडीसी चुने, योगीजी के जंगलराज ने गोली, बम, पत्थर, लाठी चलाकर उन्हें धमकाया, उनका अपहरण किया, महिला सदस्यों के साथ बदतमीजी की। वोट की ताकत वाले जनतंत्र पर योगीजी का जंगलराज हावी हो गया है। उन्हें ध्यान रखना चाहिए यह देश, इसका लोकतंत्र, इसकी जनता उनसे बड़ी है।’