नई दिल्ली: राहुल गांधी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है।’ यह तंज यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने कसा है। राहुल गांधी ने शनिवार (10 जुलाई) को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है।’ राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक खबर शेयर की जिसमें बताया गया कि कैसे कन्नौज, लखीमपुर, सीतापुर, उन्नाव, बहराइच में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा हुई।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 08 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान लखीमपुर खीरी जिले में महिला के साथ मारपीट की गई और उसकी साड़ी को दो पुरुषों ने खींच लिया। जिस महिला पर हमला किया गया था वो सपा प्रत्याशी रितु सिंह के साथ आईं थी। सपा प्रत्याशी रितु सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजेपी कार्यकर्तओं ने उनकी महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए।