वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट प्रत्याशी कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए अपनी बेटी को उनसे ज्यादा काबिल बताया है। यही नहीं उन्होंने अपनी बेटी को अगली राष्ट्रपति का बेहतर दावेदार भी बता दिया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरी बेटी इवांका ट्रंप को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनना चाहिए।’ न्यू हैंपशायर में अपने समर्थकों के बीच ट्रंप ने भारतीय मूल की सीनेटर हैरिस की काबिलियत पर सवाल उठाए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हैरिस पहले राष्ट्रपति पद की रेस में थीं। अब वह उपराष्ट्रपति बनने की कोशिश कर रही हैं। वह इस पद के लायक भी नहीं हैं। मुझे कतई नहीं लगता कि 2024 के चुनाव में हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति प्रत्याशी हो सकती हैं। मैं चाहता हूं कि अमेरिका में पहली महिला राष्ट्रपति बने। मुझे यह भी लगता है कि इस पद के लिए मेरी बेटी और सलाहकार इवांका ज्यादा बेहतर उम्मीदवार है। अब तो लोग भी कहने लगे हैं कि वे इवांका को महत्वपूर्ण पद पर देखना चाहते हैं।