रांची: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को रांची में आरजेडी अध्यक्ष और अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। लालू प्रसाद से मिलकर रिम्स निदेशक के बंगले से बाहर निकलने पर तेज प्रताप ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी के बड़े नेता है और उनके चाचा हैं। उन्होंने दावा किया कि रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी की खबर सिर्फ मीडिया की अफवाह है।
तेज प्रताप ने बताया कि गुरुवार सुबह ही रघुवंश प्रसाद से उनकी बात हुई है, वे किसी तरह से नाराज नहीं है, नाराजगी की अफवाह सिर्फ मीडिया में उड़ रही है। बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट पर चुनाव लड़े जाने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न को टालते हुए तेज प्रताप ने कहा कि वे पूरे बिहार में चुनाव लड़ंगे। करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय से चली मुलाकात के संबंध में तेज प्रताप ने बताया कि वे अपनी पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने पहुंचे, अभी कोरोना संक्रमण का खतरा है, इसलिए सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है।