लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र को लेकर निशाना साधा है। अखिलेश ने इस संकल्प पत्र को जुमलों का संकल्प पत्र बताते हुए कहा कि जनता पूछ रही है पहले वाले 15 लाख कब मिलेंगे? इसके साथ ही सपा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तंज कसा है। बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया गया। इस घोषणा पत्र में राज्य की सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का वादा किया। पहली कैबिनेट की बैठक में सीएए को लागू करने की बात कही गई।
अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, ‘भाजपा प. बंगाल के लिए जुमलों का संकल्प पत्र ले आई है। जनता पूछ रही है पहले वाले 15 लाख कब मिलेंगे?’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अगली बार जब हवा में एक्सप्रेसवे बनाने वाले उप्र के स्टार प्रचारक प.बंगाल जाएं तो उप्र के पिछले चुनाव के भाजपा के संकल्प पत्र में उन्होंने कितने पूरे किए, उनमें से एक-दो ही बता दें।’