नई दिल्ली: संसद के उच्च सदन राज्यसभा में आज (गुरुवार) विपक्षी दलों ने किसान आंदोलन के लेकर सरकार को जमकर घेरा। राजद के मनोज झा ने कहा कि अगर किसान नहीं चाहता तो क्यों उन पर कानूनों को थोपा जा रहा है। झा ने कहा कि कोई भी सत्ता या विपक्ष का सदस्य इस मुगालते में ना रहे कि को किसानी के बारे में किसान से ज्यादा जानता है। किसान ही अपना भला बुरा सबसे बेहतर समझता है।