लखनऊ: भाजपा विधाक सुरेंद्र सिंह ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत किसान नेता नहीं, बस लठैत हैं। दरअसल, उनका ये बयान राकेश टिकैत के वायरल हुए वीडियो के बाद आया है। जिसमें वो लाठी-डंडा साथ रखने की बात कर रहे हैं।
दरअसल, 26 जनवरी के बाद किसान आंदोलन ठंडा पड़ता दिख रहा था और पुलिस भी गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसानों को हटाने की तैयारी में थी। लेकिन राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद रातोंरात एक बार फिर माहौल बदल गया और किसान गाजीपुर बॉर्डर पर जाकर डट गए है।