कोलकाता: पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थकों को खुलेआम हड्डी-पसली तोड़ने की धमकी दी है। रविवार एक कार्यक्रम के दौरान दिलीप घोष ने कहा, ”मैं उत्पात मचाने वाले ममता दीदी के लोगों से कहना चाहता हूं कि उनके पास 6 महीने का वक्त है, खुद को सुधार लें। नहीं तो उनके हाथ, सिर और पसलियां तोड़ दी जाएंगी। आप लोगों को घर जाने से पहले अस्पताल जाना पड़ जाएगा।”
दिलीप घोष ने सिर्फ इतना ही नहीं कहा, बल्कि इसके आगे उन्होंने कहा, ‘फिर भी इन लोगों ने अगर ज्यादा उत्पात मचाया तो इन्हें श्मशान गृह भेज दिया जाएगा।’ दिलीप घोष ने यह बयान रविवार को हल्दिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया था। इस बयान का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। बता दें कि पूरे पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी ”दीदी” के नाम से जानी जाती हैं।