यूडीएसए बिहार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव पूर्व विधायक सह यूडीएसए उप संयोजक ए आईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमाम तथा एआईएमआईएम के बिहार प्रभारी हैदराबाद माजिद हुसैन ने संयुक्त रूप से पुलिस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि – बिहार में आज ऐसे वक्त में यूडीऐसे का गठन हुआ है। सात याद बिहार विधानसभा की चुनाव की तारीख घोषणा हुई है जब बिहार बाढ़ से, अपराध से, कोरोना महामारी से कराह रहा है। दूसरी तरफ बेरोजगारी का आलम, शिक्षा का गिरता स्तर, स्वास्थ्य का लचर व्यवस्था, भ्रष्टाचार का कहर चल रहा है। संदेश साफ है 15 साल बनाम 15 साल का बुरा हाल है बिहार में बुराई से बुराई की लड़ाई का रिहर्सल चल रहा है।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation