राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दिया नया नारा
पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाब की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य में कुल तीन चरणों में वोटिंग होगी। जैसे ही चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ है, वैसे ही राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर चुनाव के लिए नया नारा दिया है।
उठो बिहारी, करो तैयारी
जनता का शासन अबकी बारीबिहार में बदलाव होगा
अफ़सर राज ख़त्म होगा
अब जनता का राज होगा— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 25, 2020
लालू यादव ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, “उठो बिहारी, करो तैयारी, जनता का शासन अबकी बारी… बिहार में बदलाव होगा। अफ़सर राज ख़त्म होगा। अब जनता का राज होगा।”
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation