नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले अपने शायराना अंदाज के लिए जाने जाते हैं। जिस तरह से वह अपनी बात को शेरो-शायरी के जरिए संसद में रखते हैं, इसके लिए उन्हें काफी सुर्खियां भी मिलती है। इस बार एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए आठवले ने अपने अंदाज में सदन को खूब हंसाया। दरअसल राज्यसभा में जब श्रम विधेयकों पर चर्चा चल रही थी तो रामदास आठवले ने अपने ही अंदाज में पीएम मोदी की तारीफ की, जिसके बाद पूरा सदन ठहाके लगाकर हंसने लगा।
सदन की कार्रवाई के दौरान आठवले ने कहा कि “मोदी जी ने लिया है अपने ऊपर सभी मजदूरों का भार, इसलिए उनको देश के मजदूर करते हैं प्यार।” संतोष गंगवार हैं आदमी सोबर, इसलिए उन्हें डिपार्टमेंट मिला है लेबर। लेबर को न्याय देने की गंगवार जी में है हिम्मत, इसलिए हम सब उनके देते हैं हिम्मत। राज्यसभा में ऑक्युपेंसी सेप्टी, हेल्थ एंड वर्किंगग कंडीशन कोड 2020, इंडस्ट्रियल रिलेसंश कोड 2020 और कोड ऑन सोशल सिक्युरिटी बिल 2020 पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री ने यह बयान दिया।