देवरिया: पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थानाध्यक्ष बरियारपुर एवं एसओजी देवरिया द्वारा मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर पिपरपाती पुलिया के पास से अभियुक्त उपेन्द्र राजभर उर्फ बुच्चु राजभर पुत्र बाबूराम राजभर निवासी-घटैला गाजी थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-702/2019 धारा-धारा-457,380,411 भादंसं में वर्ष 2019 से वांछित चल रहा था, जो थाना कोतवाली का 25000रू0 इनामिया अभियुक्त था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
● गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
01.उपेन्द्र राजभर उर्फ बुच्चु राजभर पुत्र बाबूराम राजभर निवासी-घटैला गाजी थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया।
● गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः
01.उ0नि0 विजय बहादुर थानाध्यक्ष बरियारपुर
02.मु0आ0 योगेन्द्र कुमार प्रभारी एसओजी देवरिया
03.मु0आ0 अनिल यादव थाना बरियारपुर
04.मु0आ0 धन्नजय श्रीवास्तव एसओजी देवरिया
05.कां0 प्रशान्त शर्मा एसओजी देवरिया
06.कां0 सुदामा यादव एसओजी देवरिया
07.कां0 विमलेश सिंह सर्विलांस टीम देवरिया
08.कां0 अमित यादव एसओजी देवरिया।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation