केसिंगा: केसिंगा तेरापंथ भवन में परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा ३ के सान्निध्य में ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के तत्वाधान में केसिंगा तेरापंथी सभा द्वारा संस्कार निर्माण शिविर एवं मंत्र दीक्षा का आयोजन किया गया। नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
स्थानिय सभाध्यक्ष श्री मंगतराम जी ने सभी का स्वागत किया।अभतेयुप के क्षेत्रीय सहयोगी तथा ज्ञानशाला आंचलिक संयोजक बिरेंद्र जी जैन ने अपनेविचार रखे, शिविर के संयोजक नंद किशोर जैन ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया। ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा महा मंत्री अनूप कुमार जैन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चो में संस्कार का सीजन हो जिस से वे अपने जीवन में सफल हो ऐशी कामना की।
मुनिश्री जिनेश कुमारजी ने फरमाया संस्कारों का जागरण के लिए ४ बातों का ध्यान देना चाहिए,पूर्व भवाें का संस्कार, मातापिता के संस्कार, धार्मिक गुरु के सा संस्कार तथा मित्रों के संस्कार।मुनिश्री परमानंद जी ने मंच संचालन किया तथा मंत्र दीक्षा के उपयोगिता के वारे में बताया।पूरे पश्चिम ओडिशा से करीब 120 बच्चों इस संस्कार निर्माण शिविर में भाग लिया एवं मंत्र दीक्षा ली ।
केसिंगा, टिटिलागढ़, सिंधिकेला, बेलपाड़ा, तुसरा, उत्केला, कांटाबांजी, कुरसूद, भवानीपटना, चंदूतरा, बालंगिर, राजखरियार, नवरंगपुर से करीब 120 बच्चों ने इस शिविर में भाग लिया।उम्र के हिसाब से कंठस्थ का अलग अलग क्लास लगाया गया।
बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से सभी सत्रों में भाग लिया।कृति प्रतिभागियों को स्थानीय सभा द्वारा पुरस्कृत किया गया।सभी प्रशिक्षिकाओं को साहित्य से सम्मानित किया गया। अंत में ओडिशा सभा के कर्मठ महामंत्री अनूप कुमार जैन ने सभी का आभार ज्ञापन किया।
केसिंगा ब्यूरो चीफ बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation