पटना: संत कबीर महंथ विद्यानंद दास महाविद्यालय में कथित अनियमितता और अबैध नियुक्ति को जाँच करने एवं रद्द करने की माँग किया। इस कॉलेज में बर्तमान प्रभारी प्राचार्य रघुवंश प्रसाद एवं सचिव श्री रघुनंदन प्रसाद सिंह द्वारा अबैध तरीके से अपने अपने परिवार और इस कॉलेज में कर्मचारियों के सगे संबंधियों को अबैध तरीके से16व्यक्तियों को नियुक्त कर लिया गया है। इस महाविद्यालय में शासी निकाय की बिना बैठक बुलाये, बिना विश्वविद्यालय के अनुमोदन और विज्ञापन के बिना नियुक्ति करने के विरोध में फतुहा कॉलेज के शिक्षक संघ के नेता श्री प्रो सुरेंद्र कुमार यादव, प्रो रामचन्द्र यादव, मनोज कुमार, शत्रुघ्न साव, पियून श्यामबिहारी ठाकुर, राजद के प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव, पूर्व प्रदेश सचिव नवलकिशोर यादव, छात्र नेता सोनी यादव, अधिवक्ता दिलीप यादव, महेंद्र यादव, सहित दर्जनों व्यक्तियों ने कॉलेज परिसर में 27/07/2021को मीटिंग करके माँग किया है कि इसकी जाँच होनी चाहिए और अबैध नियुक्ति को रद्द किया जाना चाहिए, इस संबंध में माननीय महामहिम राज्यपाल बिहार, मुख्यमंत्री बिहार, शिक्षा मंत्री, वाइस चांसलर पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय, स्थानीय विधायक डॉ रामानंद यादव सह सदस्य शासी निकाय, सदस्य प्रो मधुकर, कॉमर्स कॉलेज पटना, अनुमंडलाधिकारी पटना सिटी सह सदस्य शासी निकाय, जिलाधिकारी पटना को ज्ञापन भी भेजा गया है, प्रभारी प्राचार्य और सचिव ने अपने निजी सगे संबंधियों को नियुक्त किया है जिसके कारण यहाँ की स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है, राजद अध्यक्ष दयानंद यादव प्रो अवधेश कुमार, सुधीर यादव, गुड्डू यादव, सहित अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी इस अबैध नियुक्ति को रद्द करने की माँग किया है, साथ ही प्रभारी प्राचार्य के कार्यकालमें हुई वित्तिय अनियमितता की जाँच करने की माँग किया गया है।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation