देवभोग: गरियाबंद जिले के सभी ब्लॉक, तहसीलों एवं गांव में हो रही बच्चो की मोहल्ला क्लास। देव भोग ब्लॉक के केंदुवन में एक ही टीचर होने से पहली से दूसरी कलास तक पहली पारी एवं तीसरी से चोथी क्लास तक के बच्चो को दूसरी पारी करके पढ़ाया जा रहा है। प्रधान पाठक बसंत यादव का कहना है की एक ही टीचर होने के कारण दो पारी करके पढ़ाया जा रहा है। फिफ्टी , फिफ्टी परसेंट करके दो पारी एवं बच्चो को सुखा राशन दिया जा रहा है। शासन प्रशासन कोवीड 19 का पालन करते हुए , बरगद पेड़ के नीचे लगवा रहे है क्लास । ग्रामीणों का कहना है, कि टीचर के लिए कई सालो से मांग कर रहे है, अधिकारियों को आवेदन दे कर अवगत करवाए अभी तक टीचर नहीं दिया गया है , एक ही टीचर बसंत यादव ही सम्भाल रहे है। जल्द से जल्द कोरोना काल खत्म होते ही टीचर की व्यवस्था किया जाना चाहिए।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप शर्मा का कहना है कि,एक से दो महीने के लिए मै व्यवथा करा सकता हूं। कई सालो से मांग किया गया है, टीचर का मुझे पता है, नदी पार हर स्कूल में वही सिजवेस्न है, टीचर की कमी । प्रस्ताव बनवाकर अभी दीजिए ।मै डीईओ ऑफिस जा के बात को रखता हूं।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation