केसिंगा: कालाहांडी जिल्ला केसिंगा ब्लॉक चांचेर एनएच २६ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगन्नाथ पुर से टिटलागढ़ जाते समय एक कार(OD03 S 4100) ने अपना संतुलन को दिया और एक ताडगोला पेड़ से जाकर टकरा गया, जिससे कार में बैठे माँ के साथ उनके दोनों बच्चो की दुर्घटनास्तल में ही मोत हो गयी।जबकि कार चालक सहित एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। उतकेला पुलिस चौकी के अधिकारी प्रेमराज कअर घटना में पहुचकर चोटिल लोगो को केसिंगा हस्पताल भेजा।
केसिंगा ब्यूरो बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation