देवरिया: थाना कोतवाली जनपद देवरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -562/2020 धारा-147, 307, 34 भादंसं, मु0अ0सं0- 528/2020 धारा-307 भादंसं एवं मु0अ0सं0- 196/2021 धारा- 307 भादंसं में अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र स्व0 रूदल प्रसाद निवासी-सेमरा हर्दो थाना- कुबेरस्थान, जनपद- कुशीनगर वांछित था तथा अभियुक्त जनपद देवरिया से 25,000रू0 पुरस्कार घोषित अभियुक्त है। आज दिनांक 8 अप्रैल को थानाध्यक्ष भलुअनी मय टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम वादीपुर तिराहे के पास से अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र स्व0 रूदल प्रसाद निवासी-सेमरा हर्दो थाना-कुबेरस्थान जनपद-कुशीनगर उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation