फर्जी ट्रेनिंग लेटर, पम्पलेट, मोबाईल फोन व नगद रूपये बरामद
देवरिया: थाना रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करिहवाॅ निवासी-अभय कुमार पुत्र सुबास यादव द्वारा इस आशय का प्रार्थना पत्र उपलब्ध कराया गया कि दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर रूद्रपुर के पास एक पम्पलेट पर हिमालया कम्पनी में डायरेक्ट भर्ती हेतु विज्ञापन चस्पा था, जिसमें अंकित मोबाईल नम्बर 7518788581 पर आवेदक द्वारा फोन करने पर व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मै हिमालया कम्पनी में आप की नौकरी लग जायेगी आप को रूद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर के पास आकर 850 रूपये का रशीद कटाना होगा, आवेदक द्वारा अपने गांव के ही मित्र मनोज यादव पुत्र राजेश यादव को भी सारी बात बताई गयी, जिनके द्वारा नौकरी के नाम पर व्यक्ति के झांसे में आकर रूद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर के पास उसे रूपये दे देते हुए 850/-रू0 की रशीद प्राप्त किया गया। तत्पश्चात व्यक्ति द्वारा हिमालया कम्पनी में और अच्छी जगह पर नौकरी दिलाने के नाम पर और रूपयों की मांग की जाने लगी, जिसपर आवेदक के प्रार्थना पत्र पर प्रभारी साइबर सेल देवरिया मय टीम द्वारा जाॅच के क्रम में साइबर सेल में नियुक्त दो आरक्षियों द्वारा चस्पा किये गये पम्पलेट में अंकित मोबाईल नम्बरों पर वार्ता किया गया, जिसपर व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मैं रूद्रपुर आने वाला हूॅ आप लोगों का वहीं पर साक्षात्कार ले लूॅगा व रशीद भी कट जायेगी।
आज दिनांक 22.03.2021 को साइबर सेल व थाना रूद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बस स्टैण्ड रूद्रपुर के पास से उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा अपना नाम पता विनय कुमार पासवान पुत्र रामानन्द पासवान निवासी-मलमालिया थाना-खोराबार जनपद-गोरखपुर बताया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के पास से 02 अदद लैपटाॅप, 01 अदद मोबाईल फोन सहित पम्पलेट में अंकित नम्बर 7518788581 सिम कार्ड, स्काई लाईट ग्लोबल मैनेजमेन्ट प्रा0लि0 के 02 अदद बैनर, हिमालया कम्पनी में डायरेक्ट भर्ती का 01 अदद पम्पलेट, 02 अदद ट्रेनिंग लेटर हिमालया कम्पनी, विभिन्न व्यक्तियों के नाम से कटे कुल 45 रशीद व झांसा देकर रशीद काटे गये रूपयों में से बचे 25350/-रूपये, स्काई लाईट ग्लोबल मैनेजमेन्ट प्रा0लि0 के 08 अदद विजिटिंग कार्ड, लैपटाॅप की जाॅच से टाटा सहित विभिन्न बड़ी कम्पनियों के फर्जी ई-मेल आईडी बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ के क्रम में उसके द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा बनायी गयी फर्जी स्काई लाईट ग्लोबल मैनेजमेन्ट प्रा0लि0 कम्पनी का हिमालया कम्पनी एवं अन्य बड़ी कम्पनियों से जूड़े होने के नाम पर लोगों को कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम का फर्जी पम्पलेट छापकर जगह-जगह उसे चस्पा कर देता था, जिसके क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा उसे फोन करने पर वह उनका साक्षात्कार लेने के नाम पर उसके द्वारा बताये गये स्थान पर जब व्यक्ति आ जाता था तो वह उसे रशीद देकर 850/-रूपये ले लेता था तथा उक्त कम्पनियों में और अच्छी जगह पर काम लगवाने के नाम पर और रूपयों की माॅग करता था। तत्पश्चात कुछ समय व्यतित होने के उपरान्त वह उन्हें हिमालया कम्पनी व अन्य कम्पनियों के फर्जी ट्रेनिंग लेटर देकर अपने झांसे में रखा जाता था कि जल्द ही आपको कम्पनी में नौकरी हेतु भेजा जायेगा। इसके अतिरिक्त जनपद कुशीनगर के हाटा व गोरखपुर के पिपराईच कस्बे में फर्जी आॅफिस खोला गया है तथा कुछ वर्ष पूर्व देवरिया के सी0सी0 रोड एवं रामनाथ देवरिया में भी आॅफिस खोल कर उक्त फर्जी कार्य किया जाता था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation