वैशाली : माली मालाकार कल्याण समिति वैशाली जिला इकाई की बैठक जंदाहा गांव में अरविंद कुमार भक्ता के निजी आवास पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार भक्ता ने की एवं अनिल भक्ता के संचालन में आयोजित की गई। बैठक में वैशाली जिला के विभिन्न प्रखंड गांव के माली समाज के बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, समाजसेवी युवा साथियों ने भाग लिया एवं अपना अपना विचार व्यक्त किया। बैठक में संगठन की मजबूती पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं एकता पर बल दिया गया। सर्वसम्मति से जिला स्तरीय कमेटी गठित करते हुए जिला संरक्षक पद पर अनिल कुमार भक्ता,संगठन मंत्री अशोक कुमार मालाकार,जिला उपाध्यक्ष मदन कुमार भक्त,जयकिशन भगत, जिला सचिव सुनील कुमार भगत, जिला कोषाध्यक्ष डॉ शत्रुघन भगत,जिला महासचिव प्रशांत कुमार,सुधीर भगत, उपसचिव स्वतंत्र लाल,जिला कार्यकारिणी सदस्य पद पर दीपक मालाकार, सदन कुमार, रितेश मालाकार, अरुण भगत, संतोष भगत, अशोक कुमार भगत को फूल माला पहनाकर मनोनीत पत्र जारी करते हुए बधाई एवं शुभकामना दी है। सभी उपस्थित माली समाज के लोगों ने शिक्षित समाज,सशक्त समाज एवं संगठित समाज बनाने का संकल्प लिया। विशेष रुप से शिक्षा पर भी फोकस किया गया । बैठक में मुख्य रूप से माली मालाकार कल्याण समिति के सदस्य अजय मालाकार, सुखनंदन भगत, सुरेंद्र भगत, नेवालाल भगत, अधिवक्ता वीरेंद्र भगत, समस्तीपुर जिला अध्यक्ष दिनेश मालाकार,राजीव कुमार सहित अनेक लोग शामिल हुए। आगामी झारखंड के गढ़वा जिला में 5 मार्च को होने वाले 4 राज्य स्तरीय सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में वैशाली माली समाज के लोग भाग लेंगे इसकी भी चर्चा की गई।