सरकारी वेबसाइट पर गणतंत्र दिवस के पोल में शशि थरूर ने ढूंढ़ निकाली गलती, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सरकारी वेबसाइट mygov.in पर चलाए जा रहे गणतंत्र दिवस के पोल को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. दरअसल, शशि थरूर ने अपने ट्वीट में केरल और तमिलनाडु की स्पेलिंग मिस्टेक को पकड़ा है. उन्होंने इसको लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

शशि थरूर के कथित स्क्रीनशॉट के मुताबिक, इस पोल में केरल की स्पेलिंग Kerela और तमिलनाडु की स्पेलिंग Tamil Naidu थी. दक्षिण भारतीयों के लिए बोलते हुए शशि थरूर ने ट्वीट किया है, हम सभी दक्षिण भारतवासी आभारी होंगे अगर MyGov.in चलाने वाले हिंदी राष्ट्रवादी कृपया हमारे राज्यों के नाम जानने के लिए परेशानी उठा सकें. प्लीज! वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, जब वेबसाइट पर इस गलती को फिर से चेक किया गया तो इसे ठीक किया चुका था. MyGov वेबसाइट को सरकार ने साल 2014 में लॉन्च किया था.

MyGov.in वेबसाइट पर एक पोल चलाया जा रहा है, जहां यूजर्स से गणतंत्र दिवस 2023 की अपनी पसंदीदा झांकी चुनने को कहा जा रहा है. इस सूची में थरूर के शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक नामों की स्पेलिंग गलत थी. उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं और इसको लेकर घमासान मच गया. कुछ लोगों ने ये भी नोटिस किया कि उसी पोल में दादरा की स्पेलिंग भी गलत थी और उन्होंने सिर्फ दक्षिण भारतीयों का पक्ष रखा, तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि इन गलतियों को ठीक कर दिया गया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in