तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम साउथ कोलकाता का उत्कर्ष  कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला

कोलकाता (वर्धमान जैन): बच्चे देश का भविष्य है, किंतु बच्चे ही अपने भविष्य को लेकर आशंकित रहते हैं आगे उन्हें भविष्य में क्या करना है? कब करना है? कैसे करना है? इस महत्वपूर्ण विषय को मद्देनजर रखते हुए “तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, साउथ कोलकाता” ने श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी विद्यालय (ब्वॉयज H.S.) के विद्यार्थियों के लिए एक “कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला” का आयोजन किया जिससे बच्चे अपने एग्जाम से पूर्व लाभान्वित हो सकें और उन्हें पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके कि उन्हें क्या, कब और क्यों करना है और वे अपने सुनहरे भविष्य का सही रूप से निर्माण कर सकें। फोरम के सदस्य एवं टीपीएफ फ्यूचूरा के को-कन्वेनर श्री रोहित दूगड़ ने मंगलाचरण द्वारा कार्यक्रम की पावन शुरुआत की।

टीपीएफ साउथ कोलकाता के कर्मठ अध्यक्ष श्री आलोक चोपड़ा ने अपने अध्यक्षीय स्वागत व्यक्त्वय में सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए बच्चों व अभिवावकों को कैरियर काउंसलिंग की उपयोगिता बतलाते हुए फोरम की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं अगर बच्चों की सही परवरिश की जाए,और उन्हें उचित शिक्षा दी जाए, तो वाकई में हमारा देश तरक्की कर सकता है। आलोक जी ने टीपीएफ के विभिन्न सभी आयामों की जानकारी देते हुए फोरम के मूलमंत्र “हमारा संघ, हमारा दायित्व” के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इसके पश्चात् उन्होंने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री भीखमचंद पुगलिया जी का संक्षिप्त परिचय देकर उन्हें आमंत्रित किया। श्री भीखमचंद जी ने विद्यालय के लिए किए जा रहे कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला के लिए टीपीएफ साउथ कोलकाता के प्रयास की भरपूर सराहना की और आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने की प्रेरणा दी, जिससे बच्चों की कैरियर की नींव मजबूत हो सके। फिर टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजेश भूतोड़िया ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। फिर टीपीएफ ईस्ट जोन 1 के अध्यक्ष श्री धर्मचंद धाड़ेवा ने बच्चों को ध्यान से सभी ऑप्शंस को सुनने और सठीक ऑप्शन को चुनने के लिए जागरूक रहने के लिए कहा। इसके पश्चात स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पूनम सिंह ने टीपीएफ को इस कार्यशाला के आयोजन के लिए बहुत धन्यवाद दिया और इसकी जरूरत के लिए इसे नए सेशन में करने का न्योता भी दिया। फिर कैरियर काउंसलिंग के को कन्वेनर श्री राजेश घोड़ावत ने बच्चों को इस कार्यशाला का लाभ लेने के लिए कहा और आगे ऐसे और भी कार्यक्रम करने का भरोसा भी दिया।

इस कार्यशाला में Career DNA से श्रीमती नीता नाहटा और सुश्री चेतना जैन, उपाध्यक्ष, जेपी मॉर्गन सर्विसेज इंडिया प्रा. लिमिटेड का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने बच्चों को कैरियर के लिए बहुत ही उपयोगी जानकारियां और सुझाव दिए और अनका हौसला बढ़ाया।। इसके अलावा आगे की पढ़ाई, देश और विदेश में आगे के लिए क्या अवसर है?, इन सभी पहलुओं को बारीकी से समझाया।

कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति टीपीएफ फेमिना विंग की नेशनल को कन्वेनर श्रीमती कंचन सिरोहिया, टीपीएफ ईस्ट जोन 1 के मंत्री श्री प्रेम कुमार बाफना, ईस्ट जोन 1 के उपाध्यक्ष प्रथम श्री दिलीप मरोठी, फोरम की फेमिना कन्वेनर श्रीमती खुशबू दूगड़, संगठन मंत्री श्री सुमित नाहटा, फोरम के वरिष्ठ सदस्य श्री इंद्राजमल नाहटा, श्री बाबूलाल सुराणा की रही।

कार्यक्रम के अंत में श्रीमती नीता नाहटा ने सभी बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। सभी बच्चों को टीपीएफ नेशनल की तरफ से बनाया हुआ चार्ट दिया गया, जिसमे विस्तार से कैरियर ऑप्शन चुनने का तरीका दिया हुआ था। फिर आफलाइन आहा स्लाइड क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अव्वल आने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। सभी बच्चों ने अपने अद्भुत रिमार्क्स भी दिए और ऐसे कार्यक्रम और करवाने की अपील भी की। फोरम के उर्जावान मंत्री श्री प्रवीण कुमार सिरोहिया ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों, वक्ताओं, बच्चों एवं स्कूल अथॉरिटी का इस कार्यक्रम में पधारने के लिए अपनी संपूर्ण टीम की तरफ से आभार ज्ञापन किया और भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम करने के लिए टीम की प्रतिबद्धता जताई।

इस कार्यक्रम में विशेष योगदान सह मंत्री श्री सौरभ श्यामसुखा, श्री मोहित दूगड़ और श्री प्रकाश नाहर और टीपीएफ कैरियर काउंसलिंग कन्वीनर श्रीमती सपना जैन का रहा, जिससे कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन हो सका। टीपीएफ साउथ कोलकाता की टीम तथा भाग लेने वाले समस्त छात्रों को मुनिश्री जिनेश कुमारजी द्वारा मंगल उद्बोधन प्राप्त हुआ। उन्होंने बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ योग तथा ज्ञान, दर्शन, चारित्र तथा तप के महत्व को बताया। उन्होंने छात्रों को सुदृढ़ चरित्र के साथ धार्मिक और संस्कारी जीवन जीने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को मंगल पाठ सुनाकर उन्हें अनुग्रहित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में सभी बच्चों को अल्पाहार दिया गया और इसके साथ ही उत्कर्ष करियर काउंसलिंग कार्यक्रम शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in